The full moon date of the month of Magha is considered to be a very holy date, according to astrology, there are a total of 27 Nakshatras, one of them which is called Magha Nakshatra, which is believed to be the origin of "Magha Purnima". According to Brahmavaivarta Purana, Lord Vishnu himself dwells in Ganga water on the day of Magha Purnima. On this day, whoever takes a bath in Ganga ji or takes bath in his house reciting these miraculous mantras from the water found in Ganga water, gets the rarest thing and after chanting Shri Vishnu Mantra, make a proper donation. Many desires are also fulfilled after they get liberated from worldly bonds. Maghi Purnima Shri Vishnu Mantra Jaap during Snan.
शास्त्रानुसार मान्यता है कि माघ माह की पूर्णिमा तिथि को बहुत ही पवित्र तिथि माना जाता है, ज्योतिष के अनुसार कुल 27 नक्षत्र होते है उनमें से एक नक्षत्र जिसे मघा नक्षत्र कहा जाता है जिससे “माघ पूर्णिमा” की उत्पत्ति मानी जाती है । ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन स्वयं भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं । इस दिन जो भी मनुष्य गंगा जी में स्नान करते या फिर अपने घर में गंगाजल मिले जल से इन चमत्कारी मंत्र का उच्चारण करते हुये स्नान करता है, उसे सबसे दुर्लभ चीज की प्राप्ति होती एवं श्री विष्णु मंत्र का जप करने के बाद उचित दान करते है उन्हें सांसारिक बंधनो से मुक्ति मिलने के बाद अनेक मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है ।
#MaghiPurnima2020 #MaghPurnimaSnanMantra #MaghiPurnimaMantraJaap